जांजगीर चंपा
हरेली में गौ सेवा समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण

जांजगीर -छत्तीसगढ़ के पहिलि तिहार हरेली के उपलक्ष में गौ सेवा समिति हथनेवरा द्वारा 150 वृक्ष लगया गया जिसमे आम, पीपल,जामुन,बरगद आदि बहुत से पेड़ लगाए गए हसदेव नदी के तट पर स्थित बजरंगी डेरा (फूटा महादेव मंदिर) मंदिर प्रांगण में यह कार्यक्रम सम्मान हुआ है गौ सेवा समिति में हथनेवरा ग्राम के सभी नवयुवक गौ माता की सेवा लगे हुआ है आस पास के गांव में भी जाके इलाज करते है गांव के सभी युवा शक्ति के द्वारा गौ सेवा के साथ साथ बहुत सारे अच्छे काम लगातर किए जा रहे है जिससे की सभी गांव के बुजुर्ग , महिला , बच्चे सभी खुश है हथनेवरा गांव के युवा चाहते है की हम जैसे कर रहे है वैसे ही सभी गांव के युवा तैयार हो ताकि गौ माता की रक्षा हो सके गौ सेवा समिति में सोठी पीथमपुर चांपा जांजगीर कोटडबारी के भी युवा जुड़े हुए है ।
संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन