लाहोद

अन्नदान पर्व छेरछेरा के दिन शिक्षक ईश्वरी प्रसाद मारकण्डेय ने किया देहदान महादान

विजय सेन लाहोद
_(भव्य कार्यक्रम में शिक्षकों, ग्रामीणों के बीच संकल्प लेकर भरा गया देहदान फार्म)


लाहोद – पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी में कार्यरत शिक्षक ईश्वरी प्रसाद मार्कण्डेय ने अन्नदान के त्योहार छेरछेरा के दिन अपना देहदान का फार्म भरकर एक ऐतिहासिक दान किया। 1995 में सहायक शिक्षक के रूप में अपने शिक्षकीय जीवन का आरंभ करने वाले मारकण्डेय सर ने अपने शिक्षक स्व. सुल्तान सर से प्रेरणा लेकर देहदान करने का संकल्प लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संचालन कर रहे सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश सह सचिव शिक्षक लोकनाथ सेन द्वारा देहदान के महत्व को बताया गया। जिसके पश्चात सक्षम सेवा समिति से डॉ. डिगेश्वर प्रसाद द्वारा देहदान की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर देहदान के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक मोहबे एवं फेडरेशन के ब्लाक संयोजक देवेन्द्र साहू द्वारा मारकण्डेय सर के इस एैतिहासिक दान को अन्य शिक्षकों के प्रेरणादायक बताया गया एवं उनके द्वारा ऐसे निर्णय लेेने के लिए मारकण्डेय सर एवं उनके परिजनों को बधाई एवं साधुवाद दिया गया। ज्ञात को कि मारकण्डेय सर के पिता झंगलूराम मारकण्डेय ग्राम रोहांसी के प्रतिष्ठित परिवार है, जिनके तीन पुत्र भी शुरू से प्रतिभावान संगीत एवं समाजिक कार्यो में सक्रिय भागिदारी निभाते है। शिक्षकीय पृष्ठ भूमि से जूड़े होने के नाते एक आदर्श शिक्षक के रूप में उनकी पहचान पूरे विकासखण्ड में है जिनके द्वारा अपने कार्य के प्रति पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य किया जाता है। सक्षम के जिला सचिव नूतन सेन एवं पदाधिकारियों द्वारा देहदान फार्म भरवाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र साहू, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक मोहबे, सर्व शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार साहू, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष लोचन बांधे एवं ब्लाक अध्यक्ष दया राम ध्रुव एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा माकरण्डेय सर को साल श्रीफल देकर एवं हार पहनाकर सम्मानित किया गया। देहदान महापर्व के अवसर में मारकण्डेय सर के परिजनों, ग्रामीणों के साथ ही साथ शिक्षकगण नेतराम गिरी, मुकेश चौहान, सेवाराम वर्मा, प्रकाश कुमार सेन, तोरण लाल साहू, अंगद दयाल खुंटे, लक्ष्मीनारायण वर्मा, अजय मिश्रा, कुणाल सेन, राहुल मिश्रा मारकण्डेय सर के पुत्र लोमस मार्कण्डेय, भाई परमानन्द मारकण्डेय, मित्र पिताम्बर साहू आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button