लाहोद
धूम धाम से किया गया गणेश जी का विसर्जन

विजय सेन लाहोद l ग्राम पंचायत मोहतरा शिव मंदिर परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमा का बड़ी धूम धाम के साथ किया गया विसर्जन समिति के सदस्य जितेन्द्र शरमा, देव कुमार साहू, रवि निर्मलकर, ओंकार साहू, लकेश्वर गोस्वामी, प्रदुम साहू, देवराज निर्मलकर, जानु साहू, प्रह्लाद साहू, टोपेश साहू ,ओमप्रकाश, गोस्वामी, चेतन साहू, शेषनारायण साहू, वेदप्रकाश, धर्मेंद्र साहू,अक्षत साहू, बंटी साहू, खिलेन्द्र साहू, बोलबम,ढ़ाकुराम साहू,रेशम साहू, डिलेश्वर साहू,केशव साहु, ओमकार साहू, हेमु साहू द्वारा प्रसाद वितरण कर मंगलकामना एवम गांव के जनसमुदाय की सुख समृद्धि के कामना किया गया l








