22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर किया गया वृक्षारोपण …

जांजगीर चांपा (शक्ति) :- स्मरण हो की आज से एक वर्ष पूर्व अयोध्या नगरी आज के दिन ही ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वर्ग बन गया हो, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आज के दिन 22 जनवरी को ही असंख्य साधु संतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ था। आज पूरे एक वर्ष पूर्ण हो गये ऐसे तो ग्यारह जनवरी हिंदू तिथि अनुसार प्राण प्रतिष्ठा दिवस बनाया गया, घरों घर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, मिठाईयां बांटी गई पर आज दिनांक स्वरुप देखा जाए तो आज के दिन ही प्राण प्रतिष्ठा उत्सव भव्य रुप से मनाया गया था। इसी सिलसिले में आज प्राण प्रतिष्ठा के अविस्मरणीय इतिहास को स्मरण करते हुए 22 जनवरी के याद में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र के प्राण प्रतिष्ठा तिथि को स्मरण करते हुए ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार साथीयों द्वारा खेतों में वृक्षारोपण किया गया।

आज की दशा को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है और प्रभु श्री राम जी चौदह वर्षों तक वनवास विशालकाय वन जंगलों में व्यतित किए इस अवसर को स्मरण करते हुए आने वालीं पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, फल प्राप्त हो ऐसे उद्देश्य से आज इस शुभ दिन में फलदार पेड़ जैसे रामफल, अमरूद, जामुन, आम जैसे छायादार व फलदार वृक्षों को लगाया है। इस बीच मोर छत्तीसगढ़ समाचार के पत्रकार लोकनाथ साहू व समाजिक कार्यकर्ता व छत्तीसगढ़ी फिल्म व एल्बमों के गीतकार मनमोहन सफर के हाथों से ग्यारह फलदार, छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया और प्रभु श्री रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ को स्मरण किया गया।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन ग्राम पंचायत – हथनेवरा