राजनीति
विधायक संदीप साहू ने किया लवन धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किसानों से की चर्चा



लवन. कसडोल विधायक संदीप साहू बुधवार को आपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रास्ते में अचानक लवन धान खरीदी केंद्र पहुंचे और बोरा स्टोर रूम एवं प्रांगण में धान तौल कर जांच किया जहां उन्होंने उपस्थित किसानों से विस्तृत चर्चा कर हाल-चाल जाना इस दौरान लवन समिति प्रबंधक चंद्र मौली गंधर्व ने विधायक को खरीदी केंद्र में पानी ,टीनशेड,आदि कमी एवं समस्या से अवगत कराया इस दौरान विधायक ने समस्या को दूर करने की बात कही इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, देवीलाल बार्वे, मुरारी साहू, देव यादव उपस्थित रहे