राजनीति
ओड़ान के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू, सतनाम भवन निर्माण करने की घोषणा


राकी साहू .पलारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ओड़ान में सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजन समिति के मांग पर सतनाम समाज के भवन निर्माण की घोषणा की इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रोहित साहू, प्रदेश अध्यक्ष, सतनामी समाज मोहन बंजारे, जनपद सदस्य चरण घृतलहरे,सरपंच राजकुमारी कमल, पूर्व सरपंच महेश बारले, सतनामी समाज ओड़ान अध्यक्ष पोखन घृतलहरे सहित समाज के गणमान्य नागरिक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे
