लवन नगर पंचायत में निर्णायक साबित हो सकते है महिलाओ का वोट,यहाँ महिला मतदाता ज्यादा

राकी साहू लवन
इन दिनों नगर पंचायत लवन में चुनावी सर गर्मी तेज हो गई है वहीं बीजेपी,कांग्रेस या निर्दलीय प्रत्याशी सभी पार्षद प्रत्याशी हो या अध्यक्ष प्रत्याशी नगर वासियो से घर-घर जाकर जनसंपर्क बना रहे हैं सभी प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से डीजे बाजा, स्पीकर के साथ रैली निकाल कर प्रचार में लगे हुए हैं एवं नगर के चौक चौराहे बैनर पोस्टर से भरे पड़े हैं विदित हो कि लवन नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें सबसे ज्यादा वोट महिला मतदाताओं का है इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार अध्यक्ष एवं पार्षदों को विजय दिलाने के लिए महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक साबित हो सकते है लवन में कुल 7507 मतदाता हैं जिसमें से 3665 पुरुष मतदाता है एवं 3842 महिला मतदाता है
वहीं वार्ड क्रमांक 1 में 282 पुरुष मतदाता 282 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 2 में 281 पुरुष मतदाता 309 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 3 में 294 पुरुष मतदाता 312 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 4 में 368 पुरुष मतदाता 341 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 5 में 234 पुरुष मतदाता 249 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 6 में 266 पुरुष मतदाता 289 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 7 में 240 पुरुष मतदाता 241 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 8 में 173 पुरुष मतदाता 182 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 9 में 207 पुरुष मतदाता 234 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 10 में 147 पुरुष मतदाता 146 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 11 में 158 पुरुष मतदाता 176 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 12 में 246 पुरुष मतदाता 269 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 13 में 191 पुरुष मतदाता 213 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 14 में 325 पुरुष मतदाता 350 महिला मतदाता
वार्ड क्रमांक 15 में 253 पुरुष मतदाता 249 महिला मतदाता है