बलौदाबाजार - कसडोल

बरदा में गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

राकी साहू . लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदा में गुरुवार को बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू शामिल हुए श्री साहू ने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सदैव बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं मार्ग में चलना चाहिए उनका जो नारा है मनखे मनखे एक समान जो मानव जाति के लिए प्रेरणा है इस दौरान उपस्थित युवाओं को भी कहा कि आजकल युवा पीढ़ी नशे की लत में अपना अमूल्य जीवन बर्बाद कर रहे हैं उन्हें नशा पान त्याग कर बाबा के बताए मार्ग में चलना चाहिए बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलने वाले व्यक्ति को हमेशा मान सम्मान एवं तरक्की मिलती है वही ग्राम वासियों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु चार लाख रुपए एवं चौक में एवं बोर कराने की घोषणा की कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सरपंच अनिल खूंटे,कोमल वर्मा ,गुरुदयाल यादव,सतीश पांडेय, बबलू त्रिवेंद्र ,देवेंद्र चतुर्वेदी ,नरेंद्र बंजारे ,मोहन चेलक, मोहन बंजारे ,सुभाष कोसरे,रूपचंद मनहरे,धर्मेंद्र खूंटे,टेकराम साहू,ओमप्रकाश प्रभुआ,लाला वर्मा,अजय बार्वे,धन्नू जांगड़े,अक्षत मिश्रा,अभय तिवारी,हिमांशु हलधर,टीकम लोधी,अर्जुन बंजारे,योगेश निराला,गांधी साहू,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button