महतारी वंदन योजना के नाम से सरपंच ले रहे हैं दस रुपए

लवन.राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं फार्म भरने के लिए पहुंच रही है। जिसमें आधार कार्ड, पासबुक, पैनकार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। निवास प्रमाण पत्र के लिए सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र को मान्य किया जा रहा है। लेकिन इस योजना का कुछ ग्राम पंचायतो में योजना के नाम से खुली लुट की जा रही है। जबकि इस योजना में हितग्राहियों का एक रूपया भी नहीं लगना है, यह योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है, इसके बावजूद बलौदाबाजार जिले के एक ग्राम पंचायत ऐसा भी है, जहां निवास प्रमाण पत्र में सरपंच का सील साइन कराने के लिए 10 रूपये चढ़ोतरी चढ़ानी पड़ रही है, तभी सरपंच के द्वारा दस्तखत किया जा रहा है।
मामला है बलौदाबाजार जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोरदा का। यहां सरपंच खेतरसिंह ध्रुव के द्वारा निवास प्रमाण पत्र में दस्तखत करने के लिए हितग्राहियों से दस-दस रूपया के नाम से खुली लुट किया जा रहा है। इस योजना के नाम पर हितग्राहियों से इस प्रकार 10 रूपये लेने से हितग्राहियों में सरपंच के प्रति नाराजगी जाहिर किये है। हितग्राहियों का कहना है कि सरपंच जनता की सेवा के लिए चुने जाते है, लेकिन सरपंच के द्वारा बकायदा डायरी में नाम नोटकर हितग्राहियों से दस्तखत भी लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोरदा में 400 हितग्राहियों का फार्म जमा हो चूका है। सभी के द्वारा निवास प्रमाण पत्र संलग्न भी किया गया है। एक निवास का 10 रूपये के हिसाब से 4 हजार रूपया सरपंच के द्वारा लिया जा चूका है। सरपंच के द्वारा अपने चहेते पंच प्रतिनिधि को उक्त कार्य के लिए सौंपा गया है। उनके द्वारा निवास प्रमाण पत्र में दस्तखत होने पर बकायदा नाम एन्ट्री कर हितग्राहियों का हस्ताक्षर भी कराया जा रहा है। जिस पर गांव के कुछ हितग्राहियों ने हमारे इस संवाददाता को बताया कि सरपंच के द्वारा महतारी वंदन योजना के नाम पर हितग्राहियों से दस-दस रूपये वसूल किया जा रहा है। जिसके बाद हमारे हमारे प्रतिनिधि के द्वारा गांव पहुंचकर लोगों का राय जानने का प्रयास किया। इस संबंध में गांव के कुछ हितग्राहियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सरपंच के द्वारा एक हितग्राही का 10 रूपये लिया जा रहा है, रूपये क्यों ले रहे हो कहकर पुछने पर ऊपर का आदेश होने का हवाला भी दे रहा है। कुछ भी बोलने पर मनमानी किया जा रहा है, बिना रूपये के दस्तखत नहीं करूगा कहकर भी बोल रहा है।
क्या कहते है सरपंच
ऊपर का आदेश है, नियम के तहत प्रमाण पत्र में दस्तखत करने के लिए सरपंच को 10 रुपिया लेने का अधिकार दिया गया है। इसमें जमा राशि विकास कार्य में लगाया जाएगा। बाकी तुमको जो छापना है छाप लो।
खेतर सिंह ध्रुव, सरपंच
ग्राम पंचायत कोरदा
इस संबंध में जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल मण्डावी ने कहा कि महतारी वंदन योजना में आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार की राशि देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई सरपंच या सचिव आवेदनकर्ता से राशि लेता है तो शिकायत के आधार पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
एम.एल.मण्डावी, साईओ
जनपद पंचायत बलौदाबाजार










