बलौदाबाजार - कसडोल
बगबुड़ा मे डिजें के धुन के साथ निकली गई सतनाम शोभायात्रा

रॉकी साहू लवन.नगर एवं ग्रामीण अंचल में संत बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जगह-जगह प्रसादी वितरण एवं भव्य सोभायात्रा निकाली गई वही ग्राम बगबुड़ा मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गुरुघासीदास जी के जयंती पर गांव में बालक एवं बालिकाओ द्वारा भव्य पंथी नृत्य के साथ चलते रहे और कला प्रदर्शन कर सतनाम संदेश के ध्वजावाहक, अखाड़े और डीजे की धुन पर बड़ी ही धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई वही लोगो द्वारा शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प बौछार कर स्वागत करते रहे पश्चात जैतखाम में पालो चढ़ाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित होकर पूजा आरती में शामिल हुए .

