रायगढ़

नेशनल हाईवे पर2 मोटरसाइकिल भिड़ने से 3 की मौत

रायगढ़- रायगढ़ बिलासपुर ओडिसा जोड़ने वाली रोड में हादसे थम नही रहे है।आय दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 49 में शाम करीब सात बजे हड़कंप मच गया। झलमला और गांव मिडमिडा के करीब दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए,पूरी तरह से बाइक टूट-फुट गई हैं । दूर तक मोटरसाइकिल के कलपुर्जे बितरे नजर आए। बाइक कई बार उलट पुलट हुई दुर्घटना में दो युवकों समेत 1 छह साल के मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे जानकारी राहगीरों ने पुलिस व डायल 112 को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
बाइक चालक सुखदेव पोबिया ,भतीजी कुहू पोबिया दूसरी गाड़ी से 1 की मौत हो गई है।
सुखदेव की पत्नी व अन्य गाड़ी में घायल हुए लोगो का इलाज जारी है।
लगातार हादसे की वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने शासन प्रशासन पर जागीजाहिर करते हुए चक्का जाम कर दिया। पुलिस की टीम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगो को समझाइश देत रही। लेकिन देर शाम तक चक्काजाम पर प्रदर्शन में डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button