अहिल्दा में सरपंच एवं पंचों शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव हुई शामिल

संवाददाता राकी साहू लवन. 07 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत अहिल्दा में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बलोदा बाजार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव शामिल हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य श्रीमती छम्मन विजय यादव ने किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव ने कहां की जनता ने आप सभी को आशीर्वाद देकर अपना प्रतिनिधि चुना है सभी के वोट मिलने से ही उम्मीदवार विजय प्राप्त होते हैं मुझे पूरा उम्मीद है कि आप सभी एक साथ मिलकर गांव के बेहतर विकास के लिए कार्य करेंगे आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई वही नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती फूलिया देवी अशोक कुमार धृतलहरे एवं सभी पंचगण सावित्री बाई कोशले, लक्ष्मीन वर्मा, तोष कुमार यादव, द्वारिका प्रसाद वर्मा, संतोषी वर्मा ,फनेस वर्मा,भगमत बाई कुर्रे,विमला धृतलहरे,राजेन्द्र कुमार बांधे,उर्वसी अंकित साहू,कमलेश कुमार साहू ,मंजू साहू,हरतालिका साहू,ओमप्रकाश वर्मा, सरस्वती वर्मा ,अहीर कुमार,रमा साहू,सुमित्रा बाई साहू,डाकेस्वर मानिकपुरी,लीला राम साहू को ग्राम पंचायत सचिव काशीराम रजक के द्वारा शपथ दिलाया गया.

इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि विजय यादव सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार धृतलहरे,पंच प्रतिनिधि मुरली साहू ,अंकित साहू,जगत राम कोशले, रामकुमार वर्मा कमलेश साहू,तोष कुमार धृतलहरे ,तोष कुमार यदु, भूपेंद्र वर्मा,चिंता राम साहू,फूलचंद साहू ,फेकू राम साहू ,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने किया वही बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे.








