युवा सेवा संघ बेमेतरा द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

बेमेतरा .युवा सेवा संघ बेमेतरा द्वारा 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया गया युवा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया की इसकी शुरुआत 25 दिसंबर 2014 को आशाराम बापू के शुभ संकल्पों से प्रारंभ हुआ था आज यह पर्व लोक स्वीकृत हो गया विश्व भूमंडल को अनुप्राणित प्राण संचारित करने में रत है श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, बाल संस्कार एवं महिला उत्थान मंडल के सेवाधारियों द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन के रूप में मनाया गया इस पर्व पर विधायक दीपेश साहू बेमेतरा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, उपाध्यक्ष पंचू साहू,पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, पार्षद नीतू कोठारी,राजा पांडे, एवं पत्रकार सहित शहर वाशियों को तुलसी का पौधा भेंट कर 30 एवं 31 दिसंबर को बेमेतरा आश्रम में सुशीला बहन द्वारा आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया इस अवसर पर समिति से भुवन साहू, हेमलाल साहू, योगेंद्र साहू, अयोध्या यदु, भगवती साहू, कन्हैया साहू, गणेश पटेल, ढारेन्द्र साहू, अनुप यादव, बिसराम साहू, सोनू साहू, यमन देवांगन, अनिल रजक, प्रदीप साहू, मनोज साहू, तोपेश्वर साहू, कुश कश्यप, नंदू बघेल, खुमान श्रीवास, विद्या साहू महिला मंडल के बहनें उपस्थित रहें









