छत्तीसगढ़
साहू परिवार पवनी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े


जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े गुरुवार को क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पवनी में नीलकंठ सुरेश साहू यहाँ स्व.जीपी गंगा प्रसाद साहू के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई इस दौरान उन्होंने स्व.गंगा प्रसाद जीपी साहू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर श्री साहू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किए इस अवसर पर नीलकंठ साहू,सुरेश साहू,डॉ सतीश साव,दिनेश साहू,रिक्की साहू,लोकेश साहू,उपस्थित रहे.








