ड्राइवरो की हड़ताल से ट्रांसपोर्टर मलिक परेशान




राकी साहू लवन .इन दिनों ड्राइवरो की हड़ताल पूरे भारत में जारी है जिसका असर लवन क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है वही ट्रांसपोटर सुखदेव साहू, विनोद साहू का कहना है कि केन्द्र सरकार के द्वारा ड्राइवरों के लिए बनाया गया कानून बहुत ही गलत है कोई भी हादसा होने के बाद फरार होने पर 7 लाख रूपए तक जुर्माने का प्रावधान रखा है जो कि सरासर गलत है लगातार ड्राइवरों के लिए हड़ताल करना ड्राइवरों के परिवारों के लिए ठीक नहीं है इससे उनकीआर्थिक स्थिति पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा केन्द्र सरकार को चाहिए कि जो भी नियम कानून ला रहे है वह ड्राइवरों के हित में रहे, क्योंकि ड्राइवरों का इन दिनों काम तेजी से चल रहा है ड्राइवरो के बिना पूरा भारत का ट्रांसपोर्टिंग का काम नहीं हो पायेगा वही, हड़ताल होने की वजह से बस का पहिया भी पूरी तरह से थम गया है, जिसकी वजह से यात्री वाहनों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में खासी परेशानी हुई। यदि ऐसी स्थिति बनी रही आम जनता को बहुत परेशानी उठाना पड़ सकता है ड्राइवर की हड़ताल से ट्रांसपोर्टर मालिक भी बहुत परेशान हैं क्योंकि ट्रांसपोर्टर मालिक अपने गाड़ी को क़िस्त फाइनेंस से खरीदे हुए हैं जिसे ड्राइवर ही चलाते हैं अभी ड्राइवरो की हड़ताल से ट्रांसपोर्टरो की सभी गाड़ी पूरी तरह से खड़ा हुआ है ऐसी स्थिति में ट्रांसपोर्टर मलिक गाड़ी का किस्त कहां से पटाएँगे अगर ड्राइवर का हड़ताल कुछ दिन और रहा तो निसंदेह आम जनता को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है