छत्तीसगढ़बलौदाबाजार लवन

विधायक संदीप साहू ने विधानसभा में स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगारो का मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा बलौदा बाजार जिले में इतने सारे सीमेंट प्लांट होने के बावजूद शिक्षित युवा बेरोजगार लोग दर-दर भटक रहे हैं

(राकी साहू )छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक संदीप साहू ने शिक्षित युवा बेरोजगारों का मुद्दा उठाया उन्होंने अपने प्रश्न के दौरान कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के शिक्षित डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट धारी स्थानीय बेरोजगारों को तकनीकी एवं गैर-तकनीकी के कार्यों में रोजगार उपलब्ध नहीं कराए जाने से स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगारों एवं स्थानीय जनमानस में जिले में स्थित तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा स्थापित रोजगार कार्यालय के विरूद्ध काफी रोष है जिले में 6 -7 सीमेंट संयंत्र स्थापित होते हुए भी स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्होंने आगे कहा कि रोजगार कार्यालय मे विभागीय बजट अनुदानों का दुरूपयोग करते हुए प्लेसमेंट का आयोजन करके मात्र खानापूर्ति एवं बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है सिर्फ छोटे स्तर के कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है सीमेंट संयंत्रों में तकनीकी शिक्षा में उच्च शिक्षित डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट धारी स्थानीय युवा बेरोजगारों को तकनीकी एवं गैर-तकनीकी के कार्यों में प्लेसमेंट के माध्यम से किसी भी स्थानीय युवा बेरोजगार को किसी भी संवर्ग में कोई रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा समय-समय पर जिला प्रशासन के समक्ष इसकी माँग रखी जाती रही है, किन्तु इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही अथवा निर्णय नहीं होने से स्थानीय युवा बेरोजगारों तथा नागरिकों में जिला रोजगार कार्यालय, शासन एवं प्रशासन के प्रति काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है
वही विधायक संदीप साहू ने आगे कहा कि बलौदा बाजार जिला में लगभग 6 -7 सीमेंट प्लांट स्थापित है जहां सेल्स मैनेजर प्लांट मैनेजर एचआर, प्लांट हेड आदि विभिन्न छोटे-बड़े पोस्ट में बाहरी व्यक्ति कार्यरत हैं वही जिले के स्थानीय व्यक्ति को पढ़े-लिखे के बावजूद भी रोजगार प्रदान नही किया जा रहा है जिससे शिक्षित युवाओ बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और जिले के पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर भटकने मजबूर है

वही मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रबंधकीय स्तर के साथ अर्थ कुशल और अकुशल स्तर पर स्थानीय को रोजगार के लिए मापदंड तय हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर कहीं पालन नहीं हो रहा है तो इसकी शिकायत करें, वे भौतिक सत्यापन करा देंगे प्रेस विज्ञप्ति

विधायक संदीप साहू ने विधानसभा में उठाया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा

विधायक संदीप ने कहा 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख किए गए खर्च

( राकी साहू ) इन दिनों विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के नेतागण विभिन्न मुद्दों को लेकर पक्ष के मंत्रियों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं वही कसडोल विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुए भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाया उन्होंने बलौदा बाजार-भाटापारा और रायपुर जिले में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत खरीदी गई घटिया स्तर की सामग्री को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सवाल पूछा उन्होंने बालोद जिले में 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख रुपए खर्च के संबंध में पूछा और सामग्री खरीदी में हुए गड़बड़ी की शिकायतों की जांच को लेकर जानकारी मांगी इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या उपहार सामग्री वितरण में ब्रांडेड के स्थान पर लोकल सामग्रियों के वितरण करने की कोई शिकायत मिली है तथा इन शिकायतों पर जांच और क्या कार्रवाई की गई है कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने आगे कहा कि आधी सामग्री निविदा के जरिए और आधी सामग्री बिना निविदा के जरिए खरीदी की गई है इन सामग्रियों की क्वालिटी खराब होने की शिकायतें प्राप्त हैं उन्होंने सदन में आरोप लगाए कि गरीब बेटियों के विवाह की अच्छी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है उन्होंने आगे कहा कि 16 जोड़े की शादी में ही 33 लाख रुपए खर्च कर दिए गए उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि आखिर ऐसी कौन सी स्पेशल शादी कराई गई है क्या इसमें बाहर से पंडित बुलाए गए थे जो इतनी राशि खर्च की गई वही सदन में विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री पर एक के बाद एक सवाल दागे और आरोप लगाए कि बालोद जिले में ही इस मामले में 53 लाख का घालमेल किया गया है

इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रति जोड़ा विवाह पर 50 हजार रुपए खर्च किया जाता है अब तक इसमें कोई भी शिकायत नहीं मिली है यदि शिकायत मिलती है तो जाँच करा लेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button