अखिल असम सतनामी समाज कल्याण परिषद के 34 वाँ केन्द्रीय अधिवेशन और मिनीमाता भवन उद्घाटन समारोह में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

( संवाददाता राकी साहू ) छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद श्रद्धेय ममतामयी मिनीमाता जी की जन्मस्थली चिकनी पथार, जखलाबन्धा, कलियाबर, नगाँव (असम) में अखिल असम सतनामी समाज कल्याण परिषदः केन्द्रीय समिति के उद्योग में और कलियाबर सतनामी समाज के सहयोग से अखिल असम सतनामी समाज कल्याण परिषद के 34 वाँ केन्द्रीय अधिवेशन और मिनीमाता भवन का उद्घाटन समारोह का आयोजन रखा गया था, जिसमें कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस दौरान विधायक संदीप साहू ने मिनीमाता भवन का उद्घाटन करते हुए समाज के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और सतनामी समाज की एकता और प्रगति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।

विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की सतनामी समाज ने सामाजिक उत्थान और संस्कृति को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मिनीमाता भवन समाज के लोगों के लिए एकता और विकास का केंद्र बनेगा उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा और स्वावलंबन के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया अधिवेशन में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया अधिवेशन में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।