जांजगीर चंपा
देवउठनी के बाद राउत नाचा शुरू

लोकनाथ साहू (जांजगीर चांपा)
हथनेवरा ग्रामीण क्षेत्रों में देवउठनी पर्व के बाद राऊत नाचा की शुरूआत हो गई है।
यादव समाज अपनी पुरानी परंपरा को निभाने में पीछे नहीं है। घरों में पहुंचकर खुशहाली का आशीष देते हैं। लोग खुश होकर दान के रूप में धान और रुपए भेंट करते हैं।
राऊत नाच के साथ सुआ नृत्य की परंपरा है। सभी यदुवंशी गाने बजे के साथ छेरछेरा पर्व तक राऊत नाचा दल घर-घर पहुंचेंगे।
ग्राम पंचायत हथनेवरा में भी यादव समाज के द्वारा प्रतिदिन शाम में राऊत नाचा की प्रस्तुति दी जा रही है ग्रामीण इस नृत्य का ख़ूब लुफ्त उठा रहें हैं ..
