विधायक संदीप साहू के जन्मदिन पर साहू समाज आई. टी. प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया

राकी साहू

.कसडोल विधायक संदीप साहू के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के मार्गदर्शन में संत माता कर्मा साहू समाज भवन ग्राम टेमरी में प्रदेश एवं रायपुर संभाग के आई. टी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किए। इस दौरान कई फूल एवंफलदार पेड़ लगाए और वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया । इस दौरान सभी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए संदीप साहू विधायक कसडोल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू , मनीष साहू प्रदेश प्रभारी महामंत्री रायपुर संभाग अध्यक्ष दानेश साहू , अनीता साहू ,मुन्ना साहू ओम साहू , किशन साहू , योगी साहू , श्रीमती सती साहू , श्रीमती कमला साहू , शेखर साहू , भूपेश साहू , गोस्वामी साहू चुरावन साहू, नरेश साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर ग्रामीण देवप्रसाद साहू अध्यक्ष टेमरी साहू समाज नीलकुमार साहू भीष्म साहू विनय साहू संतराम साहू लोकेश साहू विकाश साहू, ।
सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।











