
राकी साहू.आगामी 20 मई को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता विधायक ,मंत्री ,आदि बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रो में चुनाव प्रचार की कमान संभाली है उत्तर प्रदेश के रायबरेली में छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू भी रायबरेली के उम्मीदवार राहुल गांधी के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं.

जहां वे घर-घर जाकर लोगों के बीच कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं वहीं विधायक संदीप साहू ने हमारे संवाददाता को बताया कि देश की आम जनता सब जानती है लोग न्याय को चुन रहे हैं कांग्रेस की गारंटी को चुन रहे हैं युवाएं अपना भविष्य को चुन रहे है इसमें कोई संदेह नहीं निश्चित ही इस बार रायबरेली उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है देश मे अधिकतर जगहो पर कांग्रेस जीत रही है और भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है इस दौरान रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे एवं पवन साहू मौजूद रहे







