राजनीति
एक्टर गोविंदा शिवसेना मे शामिल हुए

फिल्म अभिनेता गोविंदा ने अपनी दूसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. गुरुवार को वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए और कहा, मैं एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देता हूं. गोविंदा ने कहा 2009 में जब राजनीति से दूरी बनाई थी तो मैंने सोचा नहीं था कि कभी दोबारा इसमें वापस लौटूंगा. अब एकनाथ शिंदे की पार्टी में आया हूं. 14 साल का मेरा वनवास खत्म हो गया है. अब चर्चा है कि पार्टी गोविंदा को उत्तर-पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.
फिल्म एक्टर गोविंदा का सियासी डेब्यू साल 2004 में हुआ था. तब वो कांग्रेस से जीतकर संसद पहुंचे थे. गोविंदा ने उत्तरी मुंबई सीट से चुनाव जीता था. 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने बीजेपी के कई बार के सांसद और कद्दावर नेता राम नाईक को हराया था. हालांकि, बाद में गोविंदा ने राजनीति छोड़ दी थी.