बिहार में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रभारी बनकर शामिल हुए विधायक संदीप साहू

( रॉकी साहू ) बिहार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल होकर जिले के युवाओं, विद्यार्थियों और कांग्रेसजनों से सीधा संवाद किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संदीप साहू ने कहा कि आज बिहार का युवा वर्ग बदलाव के लिए तैयार है शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित वर्गों के सामने जो चुनौतियां हैं वे केवल सरकार की असफलताओं का परिणाम हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सामाजिक न्याय की आवाज उठा रही है और उठाती रहेगी आने वाले समय में इस आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य तेज किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार के युवाओं की शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है और उनके अधिकारों के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी

वहीं इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के द्वारा चुने हुए कुछ चुनिंदा लोगों को ही कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला जिसमें छत्तीसगढ़ से कुछ ही नेता लोग कार्यक्रम में पहुँचे जिसमें कसडोल विधायक संदीप साहू को भी उस कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला।

विदित हो की संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग के नौजवानों के सामने आ रही शिक्षारोजगार और पलायन की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रतिबद्ध दृष्टिकोण को प्रस्तुत करना था। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अपनी उम्मीदें और संघर्ष साझा किए, वहीं कांग्रेस नेताओं ने भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा इस अवसर पर देश के सभी राज्यों से कांग्रेस के नेता गण मौजूद रहे।









