लवन

लवन में मारपीट एवं लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

लवन – मारपीट कर लूट व अपहरण की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस के द्वारा 3 अपचारी बालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके मित्र के साथ मारपीट कर व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर 1500 रुपये, दो मोबाइल एवं मोटरसाइकिल लूट लिया गया था। वही प्रार्थी का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रोहांसी जंगल में छोड़ दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मई को प्रार्थी पुरुषोत्तम कमार निवासी ग्राम जोगीडीपा, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 28 मई 2025 को अपने चचेरे भाई चेमन कमार एवं महिला मित्रों के साथ महामाया मंदिर लवन गए थे। जहाँ शाम 7 बजे मोटरसाइकिल को खड़ी कर बैठे हुए थे। इसी बीच 4 अज्ञात युवक वहां पर पैदल आए और प्रार्थी एवं उसके चचेरे भाई से नाम, पता आदि पूछने लगे। पश्चात आरोपियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए प्रार्थी एवं चेमन कमार को उसके मोटरसाइकिल में जबरदस्ती बैठकर कोरदा रोड तालाब के पास ले गए। जहां पर आरोपियों द्वारा दोनों को मारते हुए एवं चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर 1500 एवं 2 मोबाइल लूट लिये। इस दौरान मौका पाकर चेमन कमार वहां से भाग गया। इसके बाद आरोपी द्वारा प्रार्थी के दोनों हाथों को पीछे से बांधकर मोटरसाइकिल के बीच में बैठाकर रोहांसी के पास सुनसान जंगल ले गये तथा प्रार्थी से 20000 रुपये लेकर आने के बाद ही मोटरसाइकिल देने की बात कह कर उसे वहीं पर छोड़कर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना लवन में धारा 296, 115(2), 351(2), 309(4),138,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जांच, विवेचना कार्रवाई प्रारंभ की गई। साथ ही प्रकरण के प्रार्थी एवं अन्य गवाहों से विस्तृत पूछताछ के आधार पर आरोपी रवि वर्मा 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 2 लवन एवं 3 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपने साथी अपचारी बालकों के साथ मिलकर, प्रार्थी एवं उसके मित्र के साथ मारपीट कर रुपये, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल लूटना स्वीकार किया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा प्रार्थी एवं उसके चचेरे भाई से लूटा गया 1500, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्र.सीजी 06 जीवाय 0524 एवं 2 मोबाइल बरामद किया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। आरोपी एवं अपचारी बालकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button