देश

केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालयों में 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

केंद्रीय और नवोदय विद्यालय भर्ती के अंतर्गत पदों की संख्या 795 बढ़ा दी गई है। हालांकि ये पद केवीएस के लिए बढ़ाए गए है। एनवीएस की वैकेंसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवीएस में पहले 9126 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब इसमें नए पद जुड़ने के बाद यह संख्या 9921 हो गई है। इस भर्ती के लिए टियर – 1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को होगी।

  • इस भर्ती में टीजीटी, पीजीटी एवं प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं बीएड/ एमएड की डिग्री होनी चाहिए। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक या परास्नातक सहित अन्य निर्धारित योग्यता होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18, 30 व 35 वर्ष और अधिकतम आयु 40, 45, व 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button