रायपुर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का धुआंधार जनसंपर्क जारी

रायपुर.रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का धुआंधार जनसंपर्क जारी है वही अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को बलौदाबाज़ार विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भरसेला, लटुवा, मोहतरा, बेमेतरा, सकरी, रसेड़ा आदि
में रोड शो किया और जनता से भाजपा को प्रचंड मतों जीत दिलाने से अपील की जनसंपर्क अभियान में बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की याद दिलाई और भाजपा के संकल्प पत्र, मोदी की गारंटी 2024 को दोहराया जनता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार यानि की गरीब, युवा , अन्नदाता और नारी को आगे बढ़ाने, उनको आत्म निर्भर बनाने, उन्हें आत्म सम्मान दिलाने के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गरीब, युवा , महिला किसान की कोई चिंता करता है तो वो हैं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी इसलिए एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
मोदी जी ने आने वाले पांच सालों तक गरीब परिवार के लिए 35 किलो फ्री राशन की योजना जारी रखी है। साथ 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान योजना के जरिए किया जा रहा है।
5 सालों में 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है।
दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाई जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है मोदी सरकार
, किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए किसान सम्मान निधि, 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी हुई वही हजारों की संख्या में जनसैलाब जनसंपर्क रैली साथ में केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थित रहे.
