पशु तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

पवनी – बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मिरचीद के नदी किनारे पशु तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 37 नग मवेशी बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्टाफ के साथ ग्राम मिरचीद नदी किनारे पहुंचकर घेराबंदी किया गया। मौके पर पुलिस को देखकर मवेशियों को एकत्र कर लोग अपने तीन मोटर सायकल को छोड़कर भाग गये थे। पुलिस द्वारा 37 नग मवेशी छोटे-बड़े बैल को बरामद कर गौशाला में रखा गया। पश्चात् अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पश्चात् खेमचंद पिता जीवन यादव 28 वर्ष ग्राम नगरदा थाना बिलाईगढ़, टेकराम पिता धनसाय जाटवर 28 वर्ष ग्राम परसाडीह, भट्ठे उर्फ शिवरात्रि चंदेल 42 वर्ष राहौद थाना शिवरीनारायण, रमेश यादव पिता बुड़गा राम 50 वर्ष ग्राम घरदेई को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपियों ने बताया कि राजकुमार साहू ग्राम मिरचीद व बुदरू यादव ग्राम गंतुला के साथ मिलकर किसानों से मवेशियों को खरीद कर लाते हैं और झारखण्ड तरफ से आने वाले किसी भी मवेशियो के खरीददार को बेच देते हैं। आरोपियों न्यायिक रिमाण्ड पर शुक्रवार को पेश किया गया।