छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में रजत जयंती वर्ष एवं अलंकरण समारोह का आयोजन, सांसद कमलेश जांगड़े हुई शामिल

( रॉकी साहू )रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष-2025 के अवसर पर विधानसभा परिसर में उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका थे। अध्यक्षता माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की, वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस गरिमामयी अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी समारोह में शिरकत की। वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में सत्ता पक्ष से श्रीमती भावना बोहरा एवं विपक्ष से श्री लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया। संसदीय पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से श्री योगेश मिश्रा, प्रिंट मीडिया से डॉ. राकेश पांडेय तथा कैमरामैन की श्रेणी में श्री विश्व प्रकाश पुरैना को अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर सभी सम्मानित जनों को अतिथियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोकगायिका सुश्री मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में कैबिनेट मंत्रीगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार एवं अन्य गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा आयोजन उत्साह, गरिमा और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ।