परसापाली में भोजली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 10 अगस्त को

( पत्रकार रॉकी साहू लवन )ग्राम पंचायत परसापाली में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भोजली प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 अगस्त 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं और पूरे गांव में उत्साह का माहौल है।इस आयोजन का नेतृत्व जय भोले जन सेवा समिति परसापाली एवं समस्त ग्रामवासियो द्वारा किया जा रहा है, जिसमें ग्राम के समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। समिति द्वारा परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ भोजली पूजन, कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज की रूपरेखा तैयार की गई है।समिति के अध्यक्ष – लालजी राव, उपाध्यक्ष – डिकेश यादव, कोषाध्यक्ष – शिवचरण वर्मा, सचिव – मलिकराम वर्मा, सह सचिव महेंद्र वर्मा सदस्यगण – मनीराम यादव, तोरण वर्मा, समविवकेदास, राजकुमार वर्मा, पंचराम यादव, श्याम यादव, परमेश्वर वर्मा, दया यादव, छबि वर्मा, टेकराम वर्मा, सचिन वर्मा, हृदय राव, संदीप वर्मा, अरुण यादव, निलेश वर्मा, सत्रोहन यादव, नोखराम वर्मा।आयोजकों ने ग्रामवासियों सहित आसपास के लोगों से आयोजन में सपरिवार पधारने की अपील की है। भोजली के इस सांस्कृतिक पर्व को लेकर गांव में उत्सव जैसा वातावरण है।