छत्तीसगढ़
सांसद कमलेश जांगड़े नें केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात भटगांव-सारसीवा बायपास निर्माण की मांग की

नई दिल्ली। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना में नगर पंचायत भटगांव और सरसीवा से बायपास निकाले जाने का आग्रह किया। सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि बायपास निर्माण स्थानीय निवासियों व व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। मुलाक़ात के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी उपस्थित रहे।