
( संवाददाता रॉकी साहू ) सीमेंट प्लांट सोनाडीह से लगा हुआ ग्राम पंचायत डमरू के सुभाष चौक में विगत दिनों पीलू राम वर्मा का जगराता कार्यक्रम में हजारों लोग झूम उठे चौक में नवरात्रि पर्व के अवसर पर जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला साहू जनपद सदस्य, अध्यक्षता बंसीलाल साहू सरपंच ,विशिष्ट तिथि के रूप में रामलाल साहू, सुशील यादव ,जितेंद्र पैकरा, गजेंद्र पैकरा, सुशील जयसवाल, पूनम साहू, रामेश्वर साहू ,हेम कुमार साहू, गिरधारी यादव, इतवारी साहू डॉक्टर रामनाथ देवदास ,संजय साहू आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे इन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण के छायाचित्र का पूजा अर्चना के साथ की गई रामलाल साहू द्वारा उद्बोधन के साथ आयोजक समिति को धन्यवाद दिया एवं समिति द्वारा अतिथियों को शील्ड से भेंट किया गया जगराता कार्यक्रम का हजारों लोगों ने आनंद उठाया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कौशिक द्वारा की तथा आनंद यादव रामलाल साहू द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।