पलारी
रोहासी नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कलेक्टर से सौजन्य मुलाक़ात

डोमार साहू गिधपुरी – गत दिवस बलौदा बाज़ार जिला कलेक्टर से नगर पंचायत रोहासी के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदेश्वर कुमार साहू, उपाध्यक्ष पितांबर साहू, पार्षद रामनिवास साहू, शीतल साहू, बुधारु साहू और राकेश साहू ने बलौदाबाजार कलेक्टर से सौजन्य मुलाक़ात की इस दौरान उन्होंने आज कलेक्टर सर से मुलाकात कर नगर पंचायत रोहांसी के नल जल योजना एवं वार्ड क्रमांक 1 में हाई टेंशन तार शिफ्टिंग करने के लिए आवेदन दिया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष नंदेश्वर साहू ने कहा कि नगर का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है जनता के हित एवं नगर के विकास संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए हमेशा आगे रहकर कार्य करेंगे।









