कसडोल बैगनडबरी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, 4 लोग घायल

कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैंगनडबरी में आज सोमवार को एक घर मे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए घायल होने वाले में युग, अनु, देवकी, सत्यप्रकाश शामिल है

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार आज ही कसडोल से सिलेंडर रिफिल कराकर घर लेकर पहुँचे थे

गैस सिलेंडर फटने से पीड़ित धनीराम अजगले का पूरा घर जलकर राख हो गया घर मे रखे धान का पैसा लगभग 70 हजार रु सहित मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गया
वही मौके पर फायरबिग्रेड की टीम पहुँच कर आग को बुझाने का कार्य की गई और आग में घायलों को लेकर कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन सभी का इलाज जारी है घायलों का ईलाज कसडोल हॉस्पिटल में जारी। वही मौके पर कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, एएस आई मेघनाथ बंजारे, द्वारिका रात्रे, मृतुन्जय महिलांगे, प्रताप सिंह बंजारे, लहरी मौजूद कसडोल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।






