कसडोल
पुलिस द्वारा मछली मार्केट कसडोल में जुआ खेलने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा मछली मार्केट कसडोल में जुआ खेलने वाले 07 आरोपी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी जुआरियों से 52 पत्ती ताश, नगदी ₹11,450 एवं 03 मोटरसाइकिल किया गया जप्त
आरोपियों के नाम
- विक्रांत उम्र 23 साल
- लोकेश कुमार उम्र 45 साल
- सूर्यकांत उम्र 31 साल
- अजय उम्र 24 साल
- चंद्रभान उम्र 28 साल
- अजय कुमार उम्र 44 साल
- नागेश उम्र 32 साल
सभी निवासी कसडोल थाना कसडोल