नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगी करने वाले आरोपी शिक्षक को कसडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

कसडोल क्षेत्र का ममामला बलौदाबाजार जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगी करने वाले आरोपी को कसडोल पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रार्थी कृषि विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वर्ष 2018 से आरोपियों द्वारा मेरे पुत्र को हास्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुए अलग-अलग किस्तो मे कुल 4 लाख रूपये की रकम लेकर ठगी किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना कसडोल के अपराध क्र. 415/2024 धारा 420,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
वही प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों रामलखन एवं अश्विनी को हिरासत में लिया गया, जिसमें से आरोपी अश्वनी शासकीय प्राथमिक शाला कांटीपारा कसडोल में पदस्थ शासकीय शिक्षक है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दूसरे सांथी रामलखन के सांथ मिलकर प्रार्थी के पुत्र को हॉस्टल अधीक्षक के पद पर में नौकरी लगाने का झांसा देते हुए उससे 04 लाख रूपये की रकम लेकर ठगी करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में आज आरोपी अश्विनी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समझ पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- अश्विनी निवासी वार्ड न. 13 कांटीपारा कसडोल थाना कसडोल
- रामलखन उम्र 51 साल निवासी ग्राम कोट (कटगी) थाना कसडोल- ठगी के एक अन्य मामले में पूर्व से जेल में बंद है







