खेत में पराली जलाते समय आग में झुलस कर जिंदा जली महिला

कसडोल -छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम सेल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत में पराली साफ करने के लिए आग लगाने गई 46 वर्षीय महिला प्रभा साहू आग की चपेट में आ गई और दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका प्रभा साहू ग्राम सेल में रहती थीं. वह खेती-बाड़ी का काम करती थीं और परिवार में 2 बेटियां व 1 बेटा है.
प्रभा साहू सुबह अपने खेत में फसल कटाई के बाद बची पराली को साफ करने के लिए आग लगा रही थीं. अचानक हवा के झोंके से आग तेज हो गई, जिससे वह खुद आग की लपटों में घिर गईं. बेहोश हो गई और पराली के धुएं से दम घुटने के कारण वह बच न सकीं. पड़ोसी किसान रामू साहू ने दूर से धुआं देखा और दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया और कसडोल थाने को सूचना दी.
पुलिस जांच में जुटी. वहीं, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.
गांव में मातम छाया
हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. रोते बिलखते परिजनों को गांव के लोग सांत्वना दे रहे हैं. पीड़ित परिवार और गांव के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि प्रभा साहू की मौत हो गई.





