पतंग उतारते हाइटेंशन से चिपका बच्चा, करंट लगने से मौत

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 9 साल का बच्चा हाईटेंशन बिजली लाइन में फंसी पतंग को निकालने पहुंचा. इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर है. डॉक्टर्स का कहना है वह 70% तक झुलस गया है. और दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।
इस घटना से एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीना नगर में दहशत फैल गई. लोगों ने बताया कि 9 साल का लड़का अपने घर की छत से पतंग उड़ा रहा था. छत के बगल से गुजरी हाईटेंशन लाइन के खंभे में उसकी पतंग अटक गई. वह उसे निकालने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया.
स्थानीय निवासी गौरव ने बताया कि गोविंद एक बिजली के पोल पर पतंग उतारने चढ़ा था। इसी दौरान वह अचानक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज धमाके और पटाखों जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नीचे उतारा। इसके बाद उसे तत्काल वाहन से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।







