लवन
ताराशिव में सरपंच ललिता पटेल एवं सभी पंचों ने लिया शपथ

संवाददाता राकी साहू लवन. 07 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत ताराशिव में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था इस दौरान
नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती ललिता कलीराम पटेल एवं सभी पंचगण विभीषण पटेल,सोनिया पैंकरा,हर नारायण पैंकरा,कृष्ण बाई पैंकरा,सुनील पटेल,उषा पटेल,मनीराम पटेल,धरमसिंह पटेल,पिंकी पटेल,परस राम पटेल,सागर बाई पटेल,परमेश्वरी पटेल को ग्राम पंचायत सचिव वेद प्रकाश पटेल के द्वारा शपथ दिलाया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कलीराम पटेल शत्रुहन पटेल रंगनाथ पैंकरा,परमेश्वर पैंकरा,दशरथ पटेल,सहेत्तर पटेल,दाऊलाल पैंकरा,मुखीराम पटेल,द्वाशराम पटेल,चैनुपटेल,गणेश राम पटेल,रामसत्ता पटेल ,संजय पैकरा,शिवचरण पटेल,बाबूलाल पटेल,झब्बू पैंकरा,पटवारी एवं कोटवार हरिलाल देवदास,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.
