राष्ट्रीय सेवा योजना में हुआ कवि सम्मेलन

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में प्रतिदिन ग्राम वासियों को दी जा रही विभिन्न जानकारी
बलौदा बाजार- शासकिय. दाउ.कल्याण. कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदा बाजार के रा.से. यो. इकाई का सप्तदिवशीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत सकरी के शा.पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में संचालित हो रहा है। शिविर में तृतीय दिवस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। तृतीय दिवश कवि गोविंद राम वर्मा अध्यक्ष साहित्य सुमन समिति, डॉ. यूके मिश्रा प्राध्यापक, डॉ. राम कुमार साहू अध्यक्ष समन्वय साहित्य परिवार, डॉ. टीआर साहू कवि गीतकार, संदीप पांडेय जिला सलाहकार एनएसएस ने अपनी कविता के माध्यम से जनचेतना, हास्य, देश के प्रति गर्व साहित्य के सभी भाव से परिचय कराया गया। टीआर साहू ने मां की ममता पर कवितागान, संदीप पांडे ने बलौदा बाजार जिले एवं यहां के दार्शनिक स्थल पर सुंदर कविता प्रस्तुत किया।
चतुर्थ दिवस जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार की टीम द्वारा परामर्श एवं सिकलिन की जांच किया गया। राजकुमार चौबे आईसीटीसी परामशर्दाता ने एचआईवी, टीबी सिकलीन आदि बीमारियों के बारे में बताया व एड्स होने के कारण एवं बचाव की जानकारी दिया गया। राकेश बंजारे, राकेश घृतलहरे लैब टेक्नीशियन एवं नंदिनी साहू द्वारा रासेयो स्वयं सेवकों एवं ग्रामीणों की सिकलीन जांच किया गया। विशेष शिविर में प्रतिदिन ग्राम वासियों को कई जानकारियां प्रदान की जा रही है। साथ ही स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में साफ सफाई किया जा रहा है ।









