नशे की हालत मे रील बनाते महानदी में कोटवार ने लगा दी छलांग डूबने से मौत

गिधौरी- बीते दिन बुधवार शाम करीब 5 बजे जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम मिस्दा निवासी ज्ञानदास महंत कोटवार पिता रामकिशनदास 50 वर्ष की महानदी में डूबकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कोटवार व उसका साथी शराब के नशे में स्कूटी पर सवार होकर महानदी पुल पहुंचे थे जो फिल्मी तरीके से वीडियो बना रहे थे तभी शराब के नशे में धुत्त ज्ञानदास महंत ने महानदी शबरी सेतु पुल से नीचे छलांग लगा दिया और पानी की गहराई में लापता हो गया। साथ गये मित्र द्वारा दी गयी सूचना पश्चात गिधौरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोटवार की मोबाइल एवं स्कूटी को बरामद किया। गुरुवार की सुबह बलौदाबाजार से गोताखोरों की टीम बुलाकर महानदी की गहराई में तलाशी लिया गया परंतु कोई सुराग नहीं मिला। घटना के करीब 40 घंटे बाद शुक्रवार को कोटवार की लाश पानी में तैरती हुई दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गिधौरी पुलिस को दी । पुलिस ने लाश निकालकर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए कसडोल सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया,मामले की जांच चल रही है।