बलौदाबाजार - कसडोल

बलौदाबाजार जिले के स्वास्थ्य केंद्र जारा और मोपका की राष्ट्रीय स्तर पर बनी पहचान

बलौदाबाजार जिला पलारी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जारा और विकासखंड भाटापारा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. स्वास्थ्य केंद्र मोपका और जारा को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए ये प्रमाण पत्र दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल को 70 फीसदी से अधिक स्कोर मिला है.

70 फीसदी से अधिक स्कोर पर मिलता है ये सर्टिफिकेट : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी महिश्वर के अनुसार उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ये राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय इन तीन स्तरों पर मूल्यांकन होता है. अंतिम मूल्यांकन के लिए प्रदेश से निरीक्षण टीम आती है. 70 प्रतिशत से अधिक के स्कोर पर ही स्वास्थ्य संस्था को यह प्रमाण पत्र मिलता है. इस मूल्यांकन में मोपका को 87.38 फीसद और जारा को 91 फीसद अंक मिले हैं.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिया गया प्रमाण पत्र: इस मूल्यांकन में आठ बिंदु मुख्य होते हैं. इनमें सुविधा, उपलब्धता, मरीज के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस, संक्रमण रोक, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम शामिल है. सीएमएचओ के अनुसार तैयारी के लिए भाटापारा और पलारी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी और डॉ बीएस ध्रुव को मार्गदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी देखरेख में इन स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्टाफ के सामूहिक प्रयास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल हो पाई है. इससे पूर्व जिले में जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी, बरपाली, हथबंद सहित अन्य को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है. जिले में इस साल 45 और अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के लिए प्रयासरत हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल हुआ मोपका अस्पताल: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका को राष्ट्रीय गुणवक्ता आश्वासन मानकों पर सेवाएं देने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया गया है. केंद्र से आए आंकलन कर्ताओं ने विभिन्न सर्विस पैकेज, चिकित्सकीय सुविधाओं, ओपीडी, आईपीडी, प्रसव सेवाओं, लैब जांच सहित सामान्य प्रशासनिक कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया था. इस पर सभी विभागों में मोपका अस्पताल खरा उतरा और NQAS के लिए अस्पताल को केंद्र शासन से प्रमाण पत्र जारी किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button