बलौदाबाजार - कसडोल
कटगी शराब भट्टी में बंदूक दिखाकर 20 लाख लूटने वालो में एक आरोपी गिरफ्तार

कसडोल क्षेत्र कटगी के शराब भट्टी में बीते माह 9 अप्रैल 2024 को 3 नकाबपोश युवकों ने बंदूक़ की नोक दिखाकर नगदी 20 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया था वही उस डकैती से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था पुलिस भी नकाबपोशी आरोपियों को पकड़ने में कई टीम गठित कर कड़ी मशक्कत करते रहे आखिरकार सीसी फुटेज के आधार पर 1 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली वही प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल क्षेत्र कटगी के शराब भट्टी को लूटने वाले उस तीन नकाबपोशी बदमाशों में से एक को उड़ीसा के बरगड से गिरफ़्तार किया गया है और 2 युवको को पकड़ने के लिए फिर से पुलिस जांच में जुट गई है