जैजैपुर में रामराम बड़े भजन मेला एवं संत समागम में रामनामी समाज की अद्वितीय श्री राम स्तुति

जांजगीर चांपा (शक्ति) :- जैजैपुर नगर पंचायत में आयोजित भव्य रामराम बड़े भजन मेला एवं संत समागम में रामनामी समाज भिलाईगढ़ के रामनामी समुदायों के द्वारा राम नाम जाप की भक्तिमय प्रस्तुति दी जा रही है। छत्तीसगढ़ रामनामी समाज के महासचिव गुलाराम रामनामी जी ने बताया की विगत दो दिनों से हम यहां मेला में आयें हुए हैं . नगर की ओर से भोजन व्यवस्था और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस बीच जैजैपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसायं देवांगन जी व नगर के वरिष्ठ गणमान्यजन समाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए उपस्थित थे।


शरीर को ही मंदिर मानता है ये समुदाय
गुलाराम रामनामी जी ने कहां की रामनामी समुदाय की भक्ति का तरीका अलग है. ये अपने शरीर को ही मंदिर मानते हैं. यह समुदाय काफी पुराना है और छत्तीसगढ़ से इसका नाता है. इस समाज की स्थापना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के एक छोटे से गांव चारपारा में हुई थी. पिछले 134 सालों से यह समाज अपनी परंपराओं को निभाते हुए आ रहा है. इस समाज की स्थापना 1890 में हुई थी. रामनामी समुदाय की स्थापना 1890 में परशुराम नाम के व्यक्ति ने की थी. इस समुदाय के संस्थापक परशुराम को उस वक्त राम मंदिर में प्रवेश से रोक दिया था जिसके बाद उन्होंने अपने पूरे शरीर पर राम नाम गुदवा दिया. यह समुदाय मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में फैला हुआ है. दुसरा वजह देश में मुगल आक्रांताओं द्वारा अनेकों मंदिर तोड़ी जा रही थी तब इस समुदाय ने कहां हमारा केंद्र व स्थान तोड़ सकते हो किन्तु प्रभु श्री राम जी का नाम पूरे अंग में अंकित (गुदवा) दिया और कहां की राम जी हमारे तन , मन ह्रदय में बसे हैं वहां से प्रभुजी को कदापि नहीं हटा सकतें।
इस समुदाय में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति अपने शरीर में राम का नाम गुदवाता है. जिस व्यक्ति के शरीर पर भगवान श्रीराम का नाम लिखा होता है वो कभी शराब का सेवन नहीं करता और हर रोज राम नाम का जप करता है.
गुलाराम रामनामी जी ने बताया कि २२ जनवरी को होने जा रही प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी इस समाज को आमंत्रण मिला है । किंतु व्यस्तता और अन्य कार्यकम में हिस्से लेने की वज़ह से अयोध्या नहीं जा रहे पर कुछ माह में रामनामी समुदाय अयोध्या जाकर श्री राम नाम की भक्तिमय गान करेंगे।
संवाददाता लोकनाथ साहू / मनमोहन
मो. 6262988543