बलौदाबाजार लवन

लवन नगर में निकाली गई भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा उमड़ा जनसैलाब

राकी साहू लवन. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लवन में भी माहौल राममय हो गया है वही शनिवार को लवन नगर वासियों के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वधान में संकट मोचन बालाजी हनुमान मन्दिर से जय श्री राम के जयकारों के साथ भव्य शोभा कलस यात्रा निकाली यात्रा बाजार चौक हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ,सदर लाइन,ठाकुर देव चौक,कीर्तन भवन,आर्यसमाज बाड़ा होते ,बाजार चौक ,कर्मा माता तहसील चौक से मेंन रोड बाबा गुरु घासीदास चौक,से पूरे नगर भ्रमण किया गया ऐसा ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई जिसमें पूरे लवन नगर के प्रत्येक घर से लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए पूरा नगर भक्तिमय में लीन रहा जय श्री राम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा सभी तरफ भगवा रंग नगर राममय हो गया शोभा यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया बालिकाओं द्वारा कलश एवं बालकों द्वारा भगवा रंग वेशभूषा से राम धुन, धुमाल, डीजे में जय श्री राम के जयकारों और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया शोभायात्रा में हजारो की संख्या में माता, बहने बच्चे,बूढ़े सभी वर्ग के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया लवन नगर में शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा गया शोभायात्रा में रथ में सवार श्रीराम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी को देखने लोग पँहुचते रहे धीरे-धीरे जन सैलाब उमड़पड़ा ऐसा ऐतिहासिक भीड़ एवं भव्य कलश शोभायात्रा संभवत लवन में प्रथम बार संपन्न हुआ जिसमे हजारों की संख्या में नगर वासी शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button