बलौदाबाजार लवन
25 फरवरी को असंग साहेब जी का सत्संग कार्यक्रम डमरू में

लवन. बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डमरू में 25 फरवरी को 10 बजे से संत असंग साहेब जी का सत्संग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है मुख्य प्रचारक एवं शिष्य डॉक्टर टेकराम साहू के निवास में आगमन व चरण पूजन किया जाएगा पश्चात प्राथमिक शाला बाजार चौक में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन होगा कार्यक्रम का संचालन डॉ टेकराम साहू ,श्री रामलाल साहू एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत डमरू के सहयोग से किया जा रहा हैं उक्त सत्संग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने अपील की है.








