बलौदाबाजार - कसडोल
लवन पंडरिया के छात्र का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन पर संदीप साहू ने दी बधाई

राकी साहू लवन.लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया के होनहार छात्र कामदेव ध्रुव पिता सुबे राम ध्रुव का चयन आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए हुए है विदित हो कि शिवनाथ नदी के किनारे बसे छोटे से ग्राम पंडरिया से छात्र का चयन होना कसडोल विधानसभा क्षेत्र ही नही पूरे जिले के लिये गौरव की बात है अनुसूचित जनजाति वर्ग के केंद्र पवर्तित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छत्तीसगढ़ से कुल 30 छात्रों का चयन किया जाना था जिसमे बलौदा बाजार भाटापारा जिला से कामदेव का चयन हुआ है उनके चयन होने पर कसडोल विधायक संदीप साहू ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की










