बलौदाबाजार - कसडोल
चुनाव जीतने के बाद संदीप साहू ने सपरिवार गिरौदपुरी धाम में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया


राकी साहू लवन .कसडोल विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक संदीप साहू ने चुनाव जीतने के बाद सपरिवार बाबा गुरुघासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पहुंचकर माथा टेक कर गुरुघासीदास बाबा जी से आशीर्वाद लिया ।