साहू समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने शोभायात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया


राकी साहू .18 दिसंबर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं देवपुरी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का जगह जगह पटाखे फोड़ पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया वही साहू समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू भी शामिल हुए और समाज के धर्मगुरु युवराज गुरु सौरभ साहेब जी से आशीर्वाद प्राप्त किए एवं सतनामी समाज के सभी साथियों को 18 दिसंबर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 267 वी जयंती की बधाई दिए शोभायात्रा में भागवत साहू , दिलीप साहू , प्रफुल्ल साहू , विक्की साहू जी, कामत साहू , हितेश साहू , राहुल साहू , दिलीप साहू ,सुशील साहू , हिमांशु साहू ,हितेश साहू , ओंकार साहू ,दिलीप साहू , जीतू साहू , मोहित साहू , हरीश साहू , सोनू साहू , खेम साहू ,दिलीप साहू , लीलाधर साहू , राहुल ठाकुर , सूरज धृतलहरे यश शुक्ला भी शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किए ।

