
रायपुर- राजधानी में दिनदहाड़े गोली चली है. जहां युवक ने व्यापारी को गोली मारी है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस फायरिंग में व्यापारी के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है. यह मामला तेलीबंधा थाना क्षेत्र का है.

इधर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अमन शर्मा है, जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है। अमन शर्मा ने सुबह 11.30 बजे रायपुर के रहने वाले संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चलायी है। युवक के सीने और हाथ में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक लाभांडी इलाके के पुराना शराब भट्टी के पास गोली चली है
गोली लगने से संदीप कुमार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटनास्थल में पुलिस मौजूद है। पुलिस अब इस मामले में घटना के कारण इत्यादि के संबंध में पूछताछ कर रही है।


