भवानीपुर परिक्षेत्र उपाध्यक्ष पद पर डोमार साहू की दावेदारी मजबूत, चुनावी माहौल गर्माया

गिधपुरी/भरूवाडीह। तहसील साहू संघ पलारी के अध्यक्ष रोहित साहू ने परिक्षेत्र चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही संगठन में चुनावी हलचल तेज हो गई है। खासकर भवानीपुर परिक्षेत्र उपाध्यक्ष पद को लेकर इस बार डोमार साहू एक मजबूत और प्रबल दावेदार के रूप में सामने आए हैं।
डोमार साहू का संगठनात्मक और सामाजिक अनुभव उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाता है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और पूर्व में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। साथ ही हाल ही में ग्रामीण चुनाव में भी उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होकर उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम किया है। समाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में उनकी सक्रिय भूमिका उन्हें युवाओं और वरिष्ठों दोनों का समर्थन दिला रही है।
चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। गाँव-गाँव और घर-घर में चर्चा शुरू हो चुकी है। विशेषकर युवाओं में जबरदस्त जोश है और वे अपने नेता को समर्थन देने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
ग्राम भरूवाडीह के भूतपूर्व साहू समाज अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक घना राम साहू ने कहा कि “डोमार साहू युवा होने के साथ-साथ रायपुर संभाग उपाध्यक्ष पद पर रहकर लगातार समाज को योगदान देते आ रहे हैं, यही कारण है कि वे आज एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं।”
यह चुनाव केवल संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं बल्कि साहू समाज की एकता और भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है।