बलौदाबाजारगिधपुरी

भाजपा मंडल संडी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन, स्वच्छता और वृक्षारोपण का लिया संकल्प

( डोमार साहू गिधपुरी भरूवाडीह)भारतीय जनता पार्टी मंडल संडी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और मंगल पूजा अर्चना सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री शिव कटारिया ने की, जबकि इसका नेतृत्व पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा और मंडल अध्यक्ष मिथलेश मुकेश साहू ने किया। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाजार चौक, प्राथमिक चिकित्सालय और मंडल कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई की। अस्पताल परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया और शिव मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी के कुशलक्षेम की कामना के लिए मंगल पूजा-अर्चना की गई।

मंडल अध्यक्ष मिथलेश मुकेश साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव और उत्साह का दिन है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, संकल्प और समृद्धि का जो मंत्र दिया है, ‘सेवा पखवाड़ा’ उसी की एक साकार झलक है। उनका जन्मदिन मनाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका यही है कि हम समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान दें।”

साहू ने आगे कहा, “आज हमने स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कर प्रकृति प्रेम और स्वच्छता का संदेश दिया है। यह हमारी छोटी सी शुरुआत है। अब हमें इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाना है और प्रत्येक नागरिक को इससे जोड़ना है। प्रधानमंत्री का सपना ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ का है और इसे साकार करने के लिए हम सभी को एक सैनिक की तरह काम करना होगा। हम सभी से अपील करते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प ले।”

मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री शिव कटारिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा, “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और प्रधानमंत्री मोदी ने इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाया है। ‘सेवा पखवाड़ा’ के माध्यम से हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करना है। आज का यह कार्यक्रम हमारे लिए एक प्रेरणा है कि हम संगठनात्मक शक्ति से जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें।”

इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकस्वर से संकल्प लिया कि वे सेवा पखवाड़ा अभियान को बूथ स्तर तक ले जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे और संगठन की कार्ययोजना को शीघ्र पूरा करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है भारत तेजी से हर क्षेत्र में विकास किया है आज गरीबों को पक्का मकान और मातृत्व शक्ति को सम्मान देते हुए महतारी वंदन सहित कई जन कल्याण कारी योजना चला रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. डागेश्वर वर्मा, शंभू डहरिया, धनेश्वरी वर्मा, पुनीत वर्मा, राजू बंजारे, महामंत्री डागेश्वर पप्पू वर्मा, भीष्मदेव सोनवानी, युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश साहू, राजेश बल्लू वर्मा, रामेश्वर धीवर, सुधराम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, मीडिया प्रभारी खिलेंद्र साहू, सह मीडिया प्रभारी डूलेश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button